राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहना भाजपा सांसद को पड़ा भारी, वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद को राहुल गांधी को पप्पू कह कर अपमान करना खासा महंगा पड़ गया। बता दें बीजेपी राजस्थान में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। सांसद देवजी भाई भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बांसवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा’। सासंद की इस बात से कांग्रेस पार्षद सीता डामोर खासी नाराज हो गईं।

उन्होनें राहुल गाँधी के ‘पप्पू’ कहने पर सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाईं। मामला इतना बढ़ गया था कि सांसद को माफ़ी मांगनी पद गई। पार्षद ने बताया कि सांसद ने ‘पप्पू को बुलाओं, पप्पू गड्ढे भरेगा’ कहा यह गलत है, इसलिए मैंने इसका विरोध किया। वह हमारे राहुल गांधी को पप्पू कहकर कैसे बुला सकते हैं?

सज़ाए-मौत सुनाने के बाद जज तोड़ देते हैं पेन की निब, जानें आखिर क्या है वजह
इस मामले का एक वीडियो भी जारी हुआ है। जिसमें पार्षद, सांसद से तीखे शब्दों में बात कर रही हैं। वह कह रही हैं, ‘पप्पू कैसे बोला…? पप्पू कैसे बोला राहुल को? माफी मांगिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हम उनका सम्मान करते हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद अपने बयान का बचाव करते हुए कह रहे हैं, ‘राहुल को पप्पू सब बोलते हैं।’ इस पर पार्षद ने कहा कि सब गलत पढ़ते हैं तो आप भी गलत पढ़ोगे? सांसद ने कहा नहीं पढ़ेंगे मैडम।

धर्मेंद्र के जीवन पर किताब, वृत्तचित्र पर काम जारी, जानें कुछ रोचक बातें…

गौरतलब है कि देवी भाई बांसवाड़ा के भागकोट इलाके में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक बैठक की। इसी दौरान वार्ड की पार्षद सीता डामोर भी वहां पहुंच गईं। इसपर सांसद ने कह डाला कि आप (डामोर) अपने पप्पू को बुला लो, वहीं गड्ढे भर देगा। सांसद के इतना कहते ही पार्षद भड़क गईं। मामला इतना बढ़ गया कि सांसद को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। इसके बाद भाजपा सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ गईं। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ, उन्होंने भाजपा के स्थानीय दफ्तर पर धावा बोल दिया।

LIVE TV