राहुल के केरल से चुनाव लड़ने पर बोली स्मृति ईरानी, ‘भाग राहुल भाग’

नई दिल्ली। राहुल गांधी इस बार दो सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शनिवार को केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने दूसरी सीट के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में पार्टी की गढ़ माने जानेवाली वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी इस बात के लिए तैयार हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर पिछले कई हफ्तों से कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के नेताओं की तरफ से इस बात का दबाव था कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा दक्षिण के किसी भी संसदीय सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाए।

उन्होंने कहा- “यह बातचीत करीब एक महीने से चल रही थी, वह इच्छुक नहीं थे। लेकिन, कहने के बाद आखिरकार वह मान गए।” लोकसभा का परिसीमन होने के बाद साल 2008 में वायनाड लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी। यह कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्र को मिलाकर बनी है। कांग्रेस नेता एमएल शाहनवाज ने पिछले दो बार से इस सीट से जीत हासिल की है।

उधर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमन चांडी ने कहा- कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समति (केपीसीसी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से केरल की एक सीट से लडने का अनुरोध किया। उन्हें वायनाड सीट का ऑफर किया गया।

राहुल गांधी से अमेठी के लोगों की फरियाद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल (वायनाड) या दक्षिण भारत की किसी सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच अमेठी की जनता ने राहुल के यहां से कहीं और न जाने की फरियाद की है। हालांकि, अमेठी कांग्रेस की तमाम इकाइयों ने यह प्रस्ताव पास कर दिया है कि राहुल को अमेठी के अलावा दक्षिण भारत की भी एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए।

अमेठी की जनता दुहाई दे रही है कि यह गढ़ गांधी परिवार का है और राहुल को यहां की जनता पर भरोसा करना चाहिए। वहीं, जिला इकाइयों का तर्क है कि इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उत्तर के अलावा दक्षिण का भी प्रतिनिधत्व कर चुकी हैं। अब राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लिहाजा उन्हें भी दो सीटों का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।

दिल्ली में जल्द पूरा होगा घर का सपना, सोमवार से कर सकेंगे आवेदन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ दक्षिण भारत से चुनाव लडऩे पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कटाक्ष किया। अपने ट्विटर एकांउट पर अमेठी कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र को लगाते हुए लिखा कि अमेठी ने भगाया, जगह जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। ‘भाग राहुल भाग’ सिंहासन खाली करो राहुल जी, जनता आती है।

LIVE TV