राहुल का तीखा वार, 52 साल तक तिरंगा न फहराने वाले सिखा रहे देशभक्ति

राहुल गांधीऋषिकेश। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर करारी चोट की। उन्होंने संघ कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के जिस तिरंगे के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी, उसे आरएसएस ने 52 साल तक नहीं फहराया।

रैली में राहुल काफी जोश में दिखे। रैली शुरू होते ही उन्होंने अपनी जैकेट निकालते हुए कहा- आपका (समर्थकों का) उत्साह देखकर मुझ में गर्मी आ गई है। इसके बाद राहुल ने फटा कुर्ता दिखाते हुए बोला कि मैं गरीबों की राजनीति करता हूं।

संघ और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा ”आजादी के 52 साल बाद तक नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया गया। वे (आएसएस) देशभक्ति की बात करते हैं और 52 साल तक राष्ट्रंध्वज को सम्मान नहीं दिया।”

राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी के योग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदीजी थोड़ी तपस्या कीजिए। पद्मासन लगा लीजिए। दुनिया को दिखना चाहिए कि हमारे पीएम ने तपस्या की है और वो योग के एंबेसडर हैं। राहुल ने अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं हेलीकॉप्टर से नहीं पैदल गया। इस यात्रा ने मुझे तपस्या करना सिखाया।

राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत चाहता हूं, कांग्रेस को देश से मिटाना चाहता हूं। बात सुनी मैंने तो मैंने सोचा क्यों नहीं कि मैं इस कांग्रेस का मतलब, इसको गहराई से समझने की कोशिश करूं। मैं 7-8 महीने से रिसर्च कर रहा हूं, यहां तक कि अपनी पार्टी के बारे में गूगल पर सर्च भी किया, लेकिन समझ नहीं पाया कि क्यों बीजेपी-संघ हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं जबकि हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है।

LIVE TV