राष्ट्र, व्यक्ति और समाज का निर्माण रहेगा ध्येय: पंड्या

download (11)हरिद्वार। राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने पर खुशी जाहिर करते हुए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि वह अध्यात्म और कर्म के व्यक्ति हैं और उनका अंत तक यही ध्येय रहेगा। उन्होंने हमेशा से ही अध्यात्म और कर्म को ही आगे बढ़ाया है और भविष्य में भी यही करते रहेंगे। संसद में भी सभी को यही शिक्षा देंगे।

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को उत्तराखंड खासकर हरिद्वार को समर्पित किया और कहा कि वह पिछले करीब चालीस वर्षों से हरिद्वार में हैं। मां गंगा के आशीर्वाद से उन्हें यहां रहते हुए हर तरह की उपलब्धि और सम्मान मिला है, जिसके लिए वह अपने गुरु अरुर मां गंगा के ऋणी हैं।
डॉ. पंड्या राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत कर रहे थे। डॉ. पंड्या ने कहाकि उनका उद्देश्य हमेशा से ही राष्ट्रनिर्माण, व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण का रहा है और आगे भी यह ध्येय रहेगा।
डॉ. पंड्या को जब यह सूचना मिली उस वक्त वह देहरादून के चकराता में पहाड़ी ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार के लिए महिला गृह उद्योग केंद्र की नींव रख रहे थे।
उन्होंने बताया कि पहाड़ों में हो रहे पलायन को रोकने और आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी ओर से शांतिकुंज के माध्यम से इस केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि केंद्रों में महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ उनके उत्पादों को बाजारों में अच्छा मूल्य दिलाने की व्यवस्था भी उनकी ओर से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि चकराता केंद्र में 600 महिलाओं को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि राष्ट्रनिर्माण के लिए व्यक्ति निर्माण खासकर युवा वर्ग के चरित्र निर्माण पर उनका ज्यादा जोर और ध्यान है। इसके सहित कई अन्य योजनाएं उनके मन-मस्तिष्क में हैं, कइयों पर काम चल रहा है, जल्द ही उन्हें भी मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा।
डॉ. प्रणव पण्ड्या का प्रोफाइल
नाम : डॉ. प्रणव पण्ड्या
एमबीबीएस, एमडी (मेडी.)
प्रमुख : अखिल विश्व गायत्री परिवार
निदेशक : ब्रह्मवर्चस्व शोध संस्थान, हरिद्वार
कुलाधिपति : देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार
संपादक : अखण्ड ज्योति
व्यक्तिगत परिचय
पिता का नाम : सत्य नारायण पण्ड्या
माता का नाम : सरस्वती देवी
जन्मतिथि : 8 सितंबर 1950
जन्मस्थान : मुंबई
प्रारंभिक पढ़ाई : इंदौर
-1972 में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर से एमबीबीएस उत्तीर्ण
-1975 मेडीसिन में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर से एमडी की उपाधि तथा स्वर्ण पदक प्राप्त
-1975-1976 विद्यार्थी जीवन में न्यूरोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी के प्रख्यात विशेषज्ञों से जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। अनुसंधान-पत्र प्रकाशित हुए तथा सायकोसोमेटिक व्याधियों के उपचार में विशेष रुचि ली।
-1976-1978-भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स हरिद्वार तथा भोपाल के अस्पताल में इन्टेंसिव केयर यूनिट के प्रभारी रहे। भारतीय चिकित्सक संघ के सदस्य बने।
-1978-संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर्षक पद का प्रस्ताव आया, किन्तु भारत में ही रहकर सेवाकार्य को प्राथमिकता दी
-1978 में गुरुदेव आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के निर्देशन में अखण्ड-ज्योति का हिन्दी तथा अन्य 8 भारतीय भाषाओं में प्रकाशन, सभी के संपादक, 25 लाख से अधिक पाठक संख्या
-1979 : संप्रतिवैज्ञानिक आध्यात्मवाद के प्रतिपादन के निमित्त स्थापित ब्रह्मवर्चस्व शोध संस्थान के निदेशक की भूमिका का अद्यतन निर्वाह
1992 : हाउस ऑफ कॉमन्स एवं हाउस पुनरुत्थान के लिये संकल्पित युग निर्माण योजना ऑफ लॉर्डस, इंग्लैण्ड के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया।
1998 : न्यूजर्सी में वाजपेय ज्ञानयज्ञ के माध्यम से लाखों परिजनों में सांस्कृतिक चेतना का प्रसार।
-स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं विचारों के द्वारा योग के माध्यम से सामाजिक जागरण के लिए कार्यरत स्वामी विवेकानंद योगविद्या महापीठ, बंगलौर के अध्यक्ष पद पद सुशोभित
-यूनिटी स्कूल ऑफ क्रिश्चियनिटी, बहाई कम्यूनिटी, थियोसॉफिकल इंटरनेशनल सोसायटी एवं ‘अमेररिकन एसोसिएशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंसेज’ के आजीवन सदस्य।
-1984 से 1999 : केंद्रीय विश्व धर्म संसद 1993 शिकागो में अध्यात्म का वैज्ञानिक प्रतिपादन प्रस्तुत किया
-लिस्टर (यूके), टोरंटो (कनाडा), लॉस एंजिल्स (यूएसए), मॉण्ट्रियल (कनाडा), शिकागो (यूएसए) में अश्वमेध यज्ञों का आयोजन
2002 : देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बने
उपलब्धियां व सम्मान
-ज्ञान भारती सम्मान 1998
-‘हिन्दू ऑफ दि ईयर’ पुरस्कार से एफआयए, एफएचए द्वारा 1999 में
सम्मानित
-अमेरिका की विश्वविख्यात अंतरिक्ष इकाई ‘नासा’ की ओर से वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष सम्मान
-भाई हनुमान प्रसाद पोद्दार राष्ट्र सेवा सम्मान’ पुरस्कार से 2001 में सम्मानित

LIVE TV