चौथा मोर्चा बनाने की कोशिशें तेज, रालोद ने जारी की 10 नामों की नई सूची

राष्ट्रीय लोकदललखनऊ| उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां बड़ी पार्टियों के भीतर टिकट वितरण के बाद भगदड़ मची है, वहीं दूसरी तरफ इसका राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) इसका लाभ उठाने में लगी है। विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में लगे रालोद ने सोमवार को दस और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

राष्ट्रीय लोकदल की नई सूची

पार्टी अब तक 71 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। रालोद ने जो सूची जारी की है, उसमेंखतौली से शाहनवाज राणा, सिवालखास से चौधरी चशवीर सिंह, मेरठ से संजीव पाल, अतरौली से मनोज कुमार, हाथरस से गेंदालाल चौधरी, आगरा उत्तर से उमेश वर्मा, फतेहपुर सीकरी से बृजेश चाहर, टूंडला से जीपी पुष्कर, तिलहर से अब्दुल कादिर व जाफराबाद से राम आश्रय विश्वकर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के साथ गठबंधन में जगह न पा सके अजित सिंह के नेतृत्व वाले रालोद ने स्थानीय दलों से गठजोड़ कर चौथा मोर्चा बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पार्टी टिकट बांटने में लगातार अन्य दलों के बागियों को तरजीह दे रही है।

रालोद की सूची में बसपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री योगराज सिंह को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है तो देवबंद में भाजपा से बगावत कर आए भूपेश्वर त्यागी को भी टिकट मिला है।

LIVE TV