शी जिनपिंग ने हादसे के बाद राहत कार्य तेज करने को कहा

राष्ट्रपति शी जिनपिंगबीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को जियांग्शी प्रांत में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हुए हादसे के बाद राहत कार्यो में तेजी लाने की अपील की है। इस दुर्घटना में 74 लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा चीन के जियांग्शी प्रांत में गुरुवार को सुबह लगभग सात बजे हुआ, जब यिचुन शहर में निर्माणधीन फेंगचेंग बिजली संयंत्र के कूलिंग टावर का हिस्सा ढह गया। इमारत गिरने से 74 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य घायल हो गए।

शी ने दुर्घटना की जांच में कोई कमी नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

शी ने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं की संख्या हाल ही में काफी देखी गई है। स्थानीय सरकारों को इन दुर्घटनाओं से सबक लेना चाहिए और ऐसे हादसों की आशंका को दूर करते हुए सुरक्षा के उपायों को सुनिश्चित करना चाहिए।

LIVE TV