योग को अपने जीवन की आदत बनाएं : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीनई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को सभी भारतीयों से स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी आदत बनाने का आग्रह किया। मुखर्जी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत करते हुए कहा कि यह प्राचीन भारतीय पद्धति शारीरिक के साथ ही मानसिक रोगों को दूर करने में भी लाभदायक है।

पीएम मोदी : विश्व को एक सूत्र में बांधता है योग

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संदेश

मुखर्जी ने कहा, “प्राचीन भारत में योग के रूप में सभी पद्धतियों का एकीकरण किया जाता था। मैं आपको पूरे साल योग करने की सलाह देता हूं।” उन्होंने कहा, “योग के नियमित अभ्यास से केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखने में ही मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे मानसिक और अन्य समस्याएं भी दूर होंगी।”

हिमाचल के राज्यपाल ने योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया

राष्ट्रपति ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव की पहल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।

LIVE TV