ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोक दिया राष्ट्रपति का काफिला, अब होंगे सम्मानित

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिलाबेंगलुरु: कुछ चीज़े आम रोजमर्रा की जिंदगी में होती है तो लोगो को उसपर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है. आप ने टीवी विज्ञापन में  देखा ही होगा कि एक पुलिसवाला कैसे किसी नेता के काफिले को रोककर एम्बुलेंस को जाने देता है. लेकिन ये आम जिंदगी में होना मुश्किल ही लगता है लेकिन बेंगलुरु के त्रिनिटी कुछ ऐसा ही हुआ है. जब त्रिनिटी मंडल में तैनात  ट्रैफिक पुलिस एम.एल. निजलिंगप्पा  ने एम्बुलेंस को निकालने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला रोक दिया.

यह भी पढ़े:- बिहार के राज्यपाल पद से रामनाथ कोविंद ने दिया इस्तीफा

दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को बेंगलुरु में थे. उनका काफिला ट्रिनिटी सर्किल से होकर गुजरना था, तभी वहां से एक निजी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस गुजर रही थी. वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर एम.एल. निजलिंगप्पा ने एंबुलेंस को निकलवाने के लिए राष्ट्रपति के काफले को रोक दिया.

यह भी पढ़े:-त्रिपुरा में बाढ़ के कहर से बेघर हुए 2000 से ज्यादा परिवार

ट्रैफिक पुलिस निजलिंगप्पा की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है. अब उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. बंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर की ओर से ट्वीट किया गया है कि उनके इस कदम की हम तारीफ करते हैं, उन्हें इसको लेकर सम्मानित भी किया जाएगा.

LIVE TV