राष्ट्रपति पहुंचे प्रयागराज, सीएम योगी के साथ की गंगा माता की पूजा

रिपोर्ट- सईद रजा

प्रयागराज। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज प्रयागराज दौरे पर थे। सुबह 10  बजे के बाद प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पहुँचे और वहां से हैलीकॉप्टर से अरैल  हैलीपैड पहुँचे। जिसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने परिवार के 7 संगम नोज पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले महर्षि भरद्वाज की एक प्रतिमा का अनावरण किया। भरद्वाज महर्षि की प्रतिमा शहर के बालसन चौराहे  स्थापित की गई है। यह मूर्ति 30 फीट  लंबी है।

इस मौके पर सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहे। इसके बाद सभी लोग संगम तट पर पहुंचे जहां उन्होंने गंगा आरती की पूजा अर्चना की और गंगा में दूध चढ़ाया तकरीबन आधे घंटे तक पूजा अर्चना की।

पूजा करने के बाद महामहिम रामनाथ कोविंद का पूरा परिवार संघ में स्थित सेल्फी प्वाइंट पहुंचा जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक के साथ फोटो खिंचवाई। रामनाथ कोविंद ने सभी अधिकारी गण के साथ भी फोटो खिंचवाई। आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सेल्फी प्वाइंट से फोटो खिंचवा चुके हैं।

इन 44 सड़कों तक आसानी से भारत-चीन बॉर्डर पर पहुचेगी सेना

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला परमार्थ निकेतन की तरफ गया जहां विश्व शांति के लिए हवन किया और पहली आहुति विधि तकरीबन 4 घंटे के इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

LIVE TV