वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने कहा, बालों को सुखाने के लिए न करें हेयर ड्रायर का उपयोग

hair-dryer_570a03f4bc5cbएजेन्सी/कराकस : वेनेजुएला में विद्युत संकट पैदा हो गया। जिसके कारण देश में विद्युत की बचत करने हेतु पहल की गई। इस पहल के तहत देश के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने देश की महिलाओं से विद्युत प्रबंधन करने और बालों को सुखाने में हेयर ड्रायर का उपयोग न करने की अपील भी की। इसका परिवर्तन होने पर महिलाओं को बालों को सुखाने और सुंदर रखने के टिप्स भी प्रदान किए गए।

मदुरो द्वारा कहा गया कि उनका मानना था कि महिलाऐं जब अपनी उंगली को बालों में फेरती हैं तो और भी सुंदर नज़र आती हैं। उनके द्वारा हेयर ड्रायर का उपयोग करने से विद्युत की खपत अधिक होती है। उन्होंने कहा कि यह उनका विचार है कि उन्होंने देश के लोगों से अपने प्रतिदिन के जीवन में बदलाव करने की अपील भी की।

राष्ट्रपति ने कहा कि कपड़ों को धूप में सुखाया जाऐ यही नहीं एसी का अधिक उपयोग न हो। सरकार ने देश के लगभग 10 लाख कर्मचारियों को आने वाले 60 दिनों तक अवकाश दिए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इतने दिन अवकाश होने के कारण विद्युत की बचत होगी। देश के करीब 100 से अधिक शाॅपिंग माॅल खुलने के कारण भी विद्युत की बचत कम हो रही है। ऐसे में शाॅपिंग माॅल खुलने के समय को परिवर्तित कर दिया गया है।

बैंक, कारखानों, कार्यालयों से दिन में विद्युत उपकरणों को बंद करने की बात भी कही गई है। मिली जानकारी के अनुसार वेनेजुएला में 70 प्रतिशत विद्युत हाइड्रो पाॅवर प्लांट से बनाई गई है। यह कहा गया है कि गुरी बांध सबसे प्रमुख है। यह वोलिवर राज्य में कैरोन नदी पर बनाया गया है।  मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि अलनीनो के चलते जलस्तर घट गया है। ऐसे में विद्युत आपूर्ति कम हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वेनेजुएला में प्रति घंटे विद्युत की खपत लगभग 4 हजार किलोवाॅट है। नज़दीकी देशों ब्राजील, अर्जेंटाइना और कोलंबिया से कहीं अधिक है।

LIVE TV