छोटे देश की GDP जितने कर्ज तले दबा है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपवाशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है,  अमेरिकी सरकार के एथिक्स कार्यालय की ओर से जारी वित्तीय रिपोर्ट में खुलासा किया गया है, कि ट्रंप जर्मनी के कर्जदार हैं.

यह भी पढ़े :-अमेरिकी राजदूत नियुक्त के इशारे दे ट्रंप ने नई क्यूबा नीति बनाने का किया ऐलान

रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जर्मनी, अमेरिका और अन्य जगहों के उधारदाताओं का 31.56 करोड़ डॉलर (20 अरब रुपये) से ज्यादा का कर्ज लदा हुआ है. ट्रंप पर यह कर्ज साल 2017 के मध्य के दौरान का है.

यह भी पढ़े :-पीएम मोदी के जिगरी दोस्त ने पाकिस्तान को दी नसीहत, सहमें पाकिस्तान ने भारत को ही दे दी…

एथिक्स कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डोनॉल्ड ट्रंप पर ड्यूश बैंक ट्रस्ट की कंपनी अमरीकाज की कम से कम 13 करोड़ डॉलर की देनदारी है. यह कंपनी जर्मनी की ड्यूश बैंक एजी की यूनिट है.  इसके अलावा ट्रंप पर लैडर कैपिटल कोर्प की 11 करोड़ डॉलर की देनदारी है. यह कॉमर्शियल रियल एस्टेट कर्जदाता कंपनी है, जिसके कार्यालय न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और फ्लोरिडा में स्थित हैं.

LIVE TV