राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी को फोन पर सुनाई ‘मन की बात’, बढ़ सकती हैं चीन की मुश्किलें

राष्ट्रपतिनई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि दोनों देश ‘सामरिक स्तर पर राय-मशविरा बढ़ाएंगे।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे वक्त में मोदी को फोन किया है, जब दोनों ही देशों में राजनीतिक उठापटक जारी है। जहां ट्रंप अमेरिकी शहर शैरलॉट्सविल में हुई हिंसा को लेकर निशाने पर हैं, वहीं आलोचक गोरखपुर में हुई बच्चों की मौतों को लेकर मोदी पर हमले कर रहे हैं।

ट्रंप की कॉल को लेकर वाइट हाउस की तरफ से जो जानकारी दी गई, उससे पता चलता है कि यूएस राष्ट्रपति का फोन करना औपचारिकता भर नहीं है। वाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘दोनों नेताओं ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में शांति-स्थिरता को बढ़ाने के लिए मंत्रालयों के बीच टु बाई टु डायलॉग शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इसके जरिए सामरिक राय-मशविरा को बढ़ावा दिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: लद्दाख में चीन ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने दिखाई औकात

अमेरिकी बयान में इस बात की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई कि किन मुद्दों पर यह ‘टु बाई टु’ डायलॉग होगा। हालांकि, दोनों देशों के बीच पूर्व की सरकारों के दौरान बने ‘डायलॉग मेकनिजम’ के तहत सालाना सामरिक बातचीत काफी वक्त से नहीं हुई है। ‘टु बाई टु’ डायलॉग के तहत आम तौर पर दोनों देशों की कैबिनेट के हाई लेवल पदाधिकारी शामिल होते हैं। अमेरिका की ओर से सेक्रटरी ऑफ स्टेट और कॉमर्स सेक्रटरी जबकि भारत की ओर से उनके समकक्ष इस बैठक में शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने दिखाया पाक को आईना, कहा- हिंदुओं की धार्मिक आजादी खतरे में

LIVE TV