राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी टीआरएस

राष्ट्रपति चुनावहैदराबाद: आगामी राष्ट्रपति चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का निर्णय लिया। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात होने के बाद लिया है।

यह भी पढ़ें :-आपदा चेतावनी प्रणाली शुरू करने वाला पहला राज्य बना ओडिशा

बिहार के राज्यपाल कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के निर्णय के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राव को फोन किया था और उनसे उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि ‘आपके सुझाव को देखते हुए हमने एक दलित को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।’

यह भी पढ़ें :-जानिए… कौन हैं मोदी के चहेते रामनाथ कोविंद

मोदी ने राव से उम्मीदवार को समर्थन देने का अनुरोध किया।

टीआरएस प्रमुख ने पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद को अपनी पार्टी का समर्थन देने का वायदा किया।

LIVE TV