रावत पर नया ‘स्टिंग’, अब क्या देंगे जवाब

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढती ही जा रही हैं। हरीश रावत के खिलाफ बागी विधायकों के लाये स्टिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हरीश के समर्थक कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का स्टिंग जारी होने से फिर से सियासी तूफ़ान उठ गया है। रावत का नया स्टिंग सामने आने से कांग्रेस कहीं न कहीं मुश्किल में जरुर पड़ गयी है।

रावत का नया स्टिंग लेकिन वो नहीं

मदन बिष्ट के स्टिंग विडियो में विधायकों को मैनेज करने के लिए मोटी रकम दिए जाने की बात सामने आई है। स्टिंग के अनुसार 27 करोड़ रुपए हरीश रावत ने खनन में कमाए हैं। इसमें हर विधायक का अपना अलग रेट है। किसी को 25 तो किसी को 50 लाख दिए जाने की बात सामने आई रही है।

इस स्टिंग वीडियो के बागी विधायक हरक सिंह रावत के जरिये बनाए जाने की बात हो रही है। वहीं स्टिंग जारी होने के बाद विधायक मदन बिष्ट ने हरक सिंह रावत के खिलाफ उन्हें उकसाने की तहरीर दी है।

स्टिंग वीडियो विधायक मदन बिष्ट और पूर्व मंत्री व बागी विधायक डॉ हरक सिंह रावत की बातचीत पर आधारित है। जिसमें मदन बिष्ट 12 कांग्रेस व पीडीएफ विधायकों को हरीश रावत द्वारा लाखों रूपए देने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे में उत्तराखंड में जारी सियासत और भी तेज हो जायगी। मामले में कितनी सच्चाई कितनी नहीं है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन हरीश रावत की मुश्किलें इस स्टिंग ने जरूर बढ़ा दी हैं।

इस नये स्टिंग के सामने आने पर निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि ‘नहीं देखा स्टिंग अभी, कुछ नहीं कह सकता।’

दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि ‘स्टिंग नहीं देखा, लेकिन आपसी बातचीत का इस तरह का इस्तेमाल विश्वासघात है।’

 

LIVE TV