रावण संहिता के अनुसार यहाँ छुपा होता है खज़ाना, जान लें और हो जाएँ मालामाल…

यह बेहद ही चौंकाने वाली बात है लेकिन आज हम आपको इससे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप चौंक जाएंगे और अगर आपकी किस्मत अच्छी रहे तो आप मालामाल भी हो सकते हैं।

रावण संहिता

रावण संहिता और वराह संहिता के अनुसार जिस किसी को भी गड़ा हुआ सोना मिलना लिखा होता है उसे सपने में यह गड़ा हुआ धन दिखाई देने लगता है।

बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है वहां सफेद नाग दिखाई देगा।

ऐसी संभावना होती है कि आपके पितरों ने सफेद नाग के रुप में दर्शन देकर उस जगह का पता बताया है जहां उन्होने आपके लिए धन गाड़ कर रखा होगा। कहते हैं कि ये सफेद नाग इस खजाने की रक्षा करते हैं।

कहते हैं कि जिस भूमि के आसपास जल स्रोत नहीं होने पर भी वह भूमि नम दिखाई दे और साथ ही आसपास किसी काले सर्प के होने की निशानी दिखाई दे तो निश्चित ही वहां पर खजाना गड़ा हो सकता है।

जानिए पराक्रम का प्रतीक, केतु को प्रसन्न करने के उपाय…

इसके अलावा जिस स्थान की मिट्टी में कमल के फूल जैसी सुगंध आती है उसके बारे में भी कहा जाता है कि वहां पर धन गड़ा हो सकता है। अब हम नहीं जानते कि इन बातों में कितनी सच्चाई है लेकिन ये बातें हमने काफी समय से किस्से और कहानियों में सुनी हुई है।

 

LIVE TV