रायबरेली में लोगों ने दी अलीगढ़ की मासूम को श्रद्धांजलि, घटना को लेकर लोगों में रोष

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम के साथ दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे देश मे ऐसा कृत्य करने वालो के प्रति लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है और जगह- जगह मासूम मृतका को श्रद्धांजलि दी जा रही है.

वही आरोपियो को मौत की सजा दिए जाने की माग की जा रही है। वही सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में मासूम मृतका को समाजसेवियों, व्यापारियों व प्रबुद्धजनों ने कैंडिल मार्च निकालकर न सिर्फ श्रद्धांजलि दी बल्कि आरोपियो को मृत्यु दंड देने की माग की।

मासूम को श्रद्धांजलि

रायबरेली वासियो की माने तो सबसे पहले सरकार को मानवाधिकार कानून को खत्म कर देना चाहिए और पोर्न साइड को बंद कर देना चाहिए। पोर्न साइड्स के चलते इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

जाम से जूझ रहा लखनऊ, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं लगा पा रही लगाम

इससे लोगो की मानसिकताएं दूषित हो रही है। वही मानवाधिकार कानून पर लोगो ने कहा कि इस कानून के चलते अपराधियो के हौसले ज्यादा बुलंद हो गए है। अगर यह कानून खत्म हो जाये तो अपराधियो को अपराध करने में एक बार सोचना पड़ेगा।

 

LIVE TV