मोदी के मंत्री ने कैराना पर सीएम अखिलेश को दी क्लीनचिट

एटा। मोदी सरकार के मंत्री ने पहली बार यूपी के सीएम अखिलेश यादव के पक्ष में बयान दिया है। कैराना मुद्दे पर उनका यह बयान सीएम के लिए राहत तो बीजेपी के लिए आफत बन सकता है। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया ने रविवार को एटा में कहा, ‘हिन्दू हो या मुस्लिम, पलायन गलत है। प्रदेश में पलायन के लिए अखिलेश यादव सरकार जिम्मेदार नहीं है।’

यूपी में अभी तक भाजपा और सपा कैराना से हो रहे पलायन के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही थीं। लेकिन ईटीवी की खबर के मुताबिक राम शंकर कठेरिया ने इस मुद्दे पर अखिलेश सरकार को क्लीन‍चिट दे दी है। उन्होंने आगे साफ किया कि अखिलेश सरकार नहीं बल्कि यूपी की खराब कानून व्यवस्था के कारण कैराना से पलायन हो रहा है।

यह पहली बार है जब भाजपा सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव का साथ दिया हो। हालांकि इससे पहले सुबह राम शंकर कठेरिया ने संघ से करीबी दिखाते हुए एक और विवादित बयान दिया था। शिक्षा से जुड़े एक आयोजन में उन्होंने कहा था कि शिक्षा में भगवाकरण होगा, देश का भगवाकरण होगा।’ 18 जून के इस बयान के मुताबिक कठेरिया ने कहा, ‘जो देश के लिए अच्छा होगा, वह जरूर होगा। चाहे वह भगवाकरण हो या संघवाद हो, कुछ भी हो।

राम शंकर कठेरिया का विवादित बयान

उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में और सोशल मीडिया पर लम्बा बवाल शुरू हो गया था। अब नया बयान सामने आने के बाद कठेरिया ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

LIVE TV