राम मंदिर फैसले के बाद अपने इस नए एजेंडे के साथ मैदान में उतरेगा विश्व हिंदू परिषद

REPORTER- RAM ANUJ BHATT

लखनऊः राम मंदिर को लगातार सियासी दांवपेंच में नेताओं ने उलझाकर रखा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक बार फिर विश्व हिंदू परिषद आपने नए एजेंडे के साथ मैदान में उतरने जा रही है। वीएचपी के नेताओं का मानना है कि राम मंदिर अभियान खत्म, अब घर वापसी अभियान शूरू करने जा रहे हैं।

राम मंदिर महज एक पड़ाव ही मानते हैं वीएचपी के नेताओं का मानना है कि उद्येश्यअयोध्या विवाद पर जीत के बहाने बनाई व्यापक जनसंपर्क की योजनानए मंदिर के शिलान्यास के दिन कारसेवा की भी तैयारी में है विहिपराम मंदिर के निर्माण के लिए विहिप चंदा के जरिये जुटाएगी धन राम मंदिर अभियान को अपनी परिणति तक पहुंचाने के बाद। विश्व हिंदू परिषद जल्द ही अपने मूल एजेंडे घर वापसी अभियान पर नए सिरे से काम करेगी। विहिप नेताओं के मुताबिक विहिप की स्थापना का मूल उद्देश्य ही परावर्तन (घर वापसी) था। इसके अलावा विहिप ने अयोध्या विवाद में मिली जीत के बहाने व्यापक अभियान चलाने की तैयारी भी की है।

विहिप का दूसरे मत या धर्म को मानने या सनातन धर्म के अतिरिक्त अन्य पूजा पद्घति का विरोध नहीं है। जो हिंदू नहीं हैं, वो अपनी इच्छा और मत के अनुसार धार्मिक रास्ता अपनाए रख सकते हैंष वीएचपी का उद्देश्य इतना है कि ऐसे लोगों भी हिंदुत्व संस्कृति-सभ्यता का सम्मान करें। और यह मानना होगा कि राम उनके भी पूर्वज थे।

क्योंकि पांच से छह सौ साल पहले यहां कोई अन्य धर्म प्रभाव में था ही नहीं। व्यापक जनसंपर्क की योजनाअयोध्या विवाद में सफलता के बाद राम मंदिर निर्माण के बहाने विहिप की योजना व्यापक देशव्यापी संपर्क अभियान चला के घर वापसी का रास्ता चुनेगी। हांलाकि बीजेपी अ्पनें को इस अभियाान से अलग कर रखा है।

जानिए बहुत जल्द बिल गेट्स करने वाले हैं कृषि सांख्यिकी सम्मेलन का उद्घाटन , बदलने वाला हैं आंकड़ों का संकलन…

विहिप सूत्रों के मुताबिक योजना कम से कम उन पौने तीन लाख गांवों तक पहुंचने की है, जिन गांवों ने मंदिर अभियान के दौरान शिलापूजन अभियान में उपस्थति दर्ज कराई थी। इसी के सहारे घर वापसी के अभियान को भी धार देगी। विहिप शिलान्यास के के बाद घरवापसी पर तेजी से काम करेगी।

LIVE TV