राम मंदिर निर्माण में विश्व हिंदू महासंघ की भूमिका और कार्य योजना को लेकर की जा रही…

REPORT-KULDEEP AWSTHI

झांसीः झांसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 14 व 15 दिसंबर को झांसी में आयोजित किया गया है।

इस प्रांतीय अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण में विश्व हिंदू महासंघ की भूमिका की कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा अन्य तमाम बिंदुओं पर भी चिंतन मनन किया जाएगा। यह जानकारी आज सिद्धेश्वर सिद्ध पीठ मंदिर में पत्रकारों को देते हुए महासंघ के प्रांतीय महामंत्री ओम प्रकाश यादव व संभाग प्रभारी श्याम बिहारी अवस्थी ने बताया कि इस संबंध में आज अधिवेशन की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक भी की गई।

उन्होंने बताया कि महासंघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठन है, जो हिंदू हितों के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहा है। इस महासंघ की स्थापना राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ ने नेपाल में की थी और वहीं से इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली थी।

उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता भाग लेंगे। सिद्धेश्वर सिद्धपीठ मंदिर परिसर में होने वाले इस अधिवेशन में लगभग 1000 लोग शामिल होंगे। इस अधिवेशन में वर्ष 2020 में राम राज्य की पुनर्स्थापना के संबंध में प्रयास किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा अधिवेशन में महासंघ की पत्रिका पराक्रम 2020 का भी विमोचन किया जाएगा।

सरकारी मंडी समिति से बाजरा की बोरियां चोरी होने पर किसानों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला

इस दौरान महानगर धर्माचार्य आचार्य पंडित हरिओम पाठक, रविशंकर अगरिया, पवन जैन शिवाजी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप पांडे, दीपक त्रिपाठी, संतराम पेंटर, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LIVE TV