जब ‘राम भक्त’ बढ़ेंगे, तभी बन पाएगा राम मंदिर

राम मंदिरनई दिल्ली : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी के सहारनपुर जिले में एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने राम मंदिर और हिंदुओं की जनसंख्या पर बयान दिया है।

राम मंदिर के लिए हिन्दू आगे ‘बढ़ें’

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह कहा, “देश की जनता राम मंदिर मांग रही है लेकिन राम मंदिर कैसे बनेगा जब देश में राम भक्त ही नहीं रहेंगे। हिंदू समाज को अपनी आबादी बढ़ाने की जरूरत है। देश में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है।”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “बंटवारे के समय पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिंदू थे लेकिन आज वो एक प्रतिशत रह गए हैं। जबकि उस समय भारत में 90 प्रतिशत हिंदू थे और 10 प्रतिशत मुस्लिम थे और अब मुस्लिम 24 प्रतिशत हो गए हैं और हिंदू घटकर 76 प्रतिशत रह गए हैं।”

इससे पहले अक्टूबर महीने में ही बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आज कहा था कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी था लेकिन लॉर्ड मैकाले की पाश्चात्य अवधारणाओं की वजह से पिछड़ गया और इससे देश की संस्कृति भी प्रभावित हुई।

इसी महीने बिहार के नवादा से सांसद सिंह ने कहा था, ‘आज समाज में जो बच्चे गिर गए हैं, गौ मांस खा रहे हैं। पढ़े लिखे दस लोग जो गौ मांस खा रहे हैं, उनमें से नौ आईआईटी के हैं।”

LIVE TV