रामविलास पासवान चल रहें आगे, एनडीए को मिला बहुमत…सोनिया चल रहीं पीछे

अब तक के रुझानों में एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. यूपीए 120 और अन्य को 119 सीट मिलती दिख रही हैं.बिहार की जमुई सीट से लोजपा के रामविलास पासवान आगे चल रहे हैं.बंगलूरू दक्षिण से भाजपा के युवा चेहरे तेजस्वी सूर्या आगे चल रहे हैं.

राम विलास पासवान

उत्तर प्रदेश में एनडीए 48 सीटों पर आगे चल ही है. सपा-बसपा गठबंधन 14 सीटों पर आगे चल रही है.रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पीछे चल रही हैं.उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

प्रथम चरण में 13048 वोटों से राजनाथ सिंह आगे

शेयर बाजार पर भी रुझानों का असर साफ दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स में 600 प्वाइंट की बढ़त देखी जा रही है. बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह  आगे चल रहे हैं. उनके मुकाबले सीपीएम उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे हैं.

एनडीए को रुझानों में बहुमत मिल गया है. एनडीए 272 सीटों पर आगे चल रही है जबकि यूपीए 116 सीटों पर आगे है.चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में भाजपा 133 सीटों पर और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे हैं.

 

 

LIVE TV