राममंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट पर संतों में शुरू हुई तकरार, आचार्य देव मुरारी बापू ने लगाया बड़ा आरोप

REPORT-RUPESH SHRWSTVA/AYODHYA

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा राममंदिर निर्माण के लिये बनाये जाने वाले ट्रस्ट में शामिल होने को लेकर रामनगरी के संतों के बीच हो तकरार अब सामने आने लगी है। राममंदिर निर्माण के लिये बनने वाले ट्रस्ट में शामिल होने के लिये संतों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ तो इसका पहला खामियाजा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को तपस्वी छावनी से निष्कासन के रूप में भोगना पड़ा।इसी तरह का एक और मामला जोर पकड़ने लगा है.

आचार्य देव मुरारी बापू

अब अयोध्या के जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत रसिक पीठाधीश्वर जन्मेंजय शरण दास के ऊपर राम जन्मभूमि निर्माण न्यास से बर्खास्त किये गये पूर्व प्रवक्ता और वर्तमान में राम सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य देव मुरारी बापू ने बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा राममंदिर निर्माण न्यास से बर्खास्त किया लेकिन जिस तरह से मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल किया है।जिसको लेकर मथुरा न्यायालय में दो करोड़ का मानहानि का दावा है।

राम जन्मभूमि निर्माण न्यास के पूर्व प्रवक्ता आचार्य देव मुरारी बापू ने रामनगरी स्थित हनुमानबाग में पत्रकारो से बात करते हुए कहा है।कि जन्मेंजय शरण दास के द्वारा फर्जी तरीके से राम जन्मभूमि निर्माण न्यास का संचालन किया जा रहा हैं।वही इस ट्रस्ट के जरिये जन्मेंजय शरण करोड़ो का चंदा वसूल रहे हैं।

पहले भूमि पूजन किया फिर कुंभ मेले की हुई शुरुआत, तमाम साधु संतों ने छावनी में बनाया अपना डेरा

उन्होंने कहा इसकी जानकारी मौखिक व लिखित रूप से मांगी गई लेकिन अभी तक कोई जानकारी नही मिली है, लेकिन अब इसकी पूरी जानकारी की जायेगी कि राममंदिर निर्माण के लिये जो चंदा वसूला जा रहा है।वह कहाँ रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंत जनमेजय शरण के द्वारा लगातार नियुक्तियां की जा रही है।

LIVE TV