PM मोदी की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

रामनाथ कोविंदनई दिल्ली। रामनाथ कोविंद नामांकन राष्‍ट्रपति चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए घर से 10.05 पर घर से निकले और 11 बजे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद बधाई दी। नामांकन के समय रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी सहित एनडीए के 40 वरिष्‍ट नेता मौजूद हुए। इस हर्ष और उल्‍लास के बीच कोविंद ने अपना नामांकन दाखिल किया।

राष्‍ट्रपति की रणनीति

दिल्ली में आयोजित विपक्ष की बैठक में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), डीएमके और नेशनल कांफ्रेंस सहित 17 दलों की बैठक में मीरा कुमार का नाम घोषित किया। वैसे भी मीरा कुमार, सोनिया गांधी की काफी करीबी मानी जाती हैं।

रामनाथ कोविंद

इस बीच बिहार में आरजेडी और जेडीयू गठबंधन मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है। जिस तरह से जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है, इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये बातें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कही हैं। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रवार को नीतीश कुमार से मिलूंगा और उनसे इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहूंगा। लालू यादव ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि वो ये ऐतिहासिक गलती नहीं करें। उनका फैसला गलत है।

LIVE TV