रामदेव को आया गुस्सा, बाबा बोले- शिल्पा शेट्टी का योगा फर्जी, लगाएंगे रोक

रामदेवनई दिल्ली। बाबा रामदेव का मूड इन दिनों गरम है। उन्हें एक बात को लेकर इतना गुस्सा आ रहा है कि उन्होंने अब बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए किए जाने वाले भारतीय योग को मॉर्डन ट्विस्ट देकर लोगों के सामने पेश करने वाली शिल्पा शेट्टी, बिक्रम चौधरी और एना टी फॉरेस्ट को रोकने के लिए योग के तीन प्रतिपादकों ने हाथ मिलाया है। यह तीन लोग हैं- योगगुरु बाबा रामदेव, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पण्ड्या।

उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई इंडियन योग एसोसिएशन के कार्यक्रम में नए जमाने के योग को लेकर चर्चा हुई। जिसे ‘सिंथेटिक योगा’ (synthetic yoga) कहा गया। योग की कार्य योजना के तौर तरीकों पर काम करने के लिए एक तकनीकी समिति का गठन भी किया गया। जो कि 21 जून को होने वाले इंटरनेशनल योगा डे से पहले केंद्र को एक रिपोर्ट सबमिट करेगी।

सालाना 5000 करोड़ का टर्नओवर वाली कंपनी पतंजलि के बाबा रामदेव इस महासंघ की अध्यक्षता करेंगे। शिल्पा शेट्टी का ‘क्विक फिक्स योग’ बिक्रम चौधरी का ‘हॉट योगा’ और एना के ‘फॉरेस्ट योग’ के दुनिया भर में लाखों फॉलोवर्स है, लेकिन पारंपरिक भारतीय योग की ‘त्रिमूर्ति’ इतनी प्रभावी नहीं है। प्रणव पण्ड्या ने कहा कि कुछ लोगों ने ‘हॉट योग’ बनाया तो कुछ ने यूरोपियन योग। योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है और योग पर भारत का बौद्धिक संपदा अधिकार (intellectual property rights) होना चाहिए।

 

LIVE TV