कट गया रामगोपाल का केक और मान गए शिवपाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन आज मनाया गया। इस मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद अमर सिंह के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। पहले खबरें आ रही थीं कि रामगोपाल और शिवपाल के बीच अनबन चल रही है।

रामगोपाल यादव का जन्मदिन

अमर सिंह अपनी कार में शिवपाल को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। पहले शिवपाल पीछे की ओर लगी कुर्सियों पर जाकर बैठ गए, लेकिन बाद में उन्हें आगे की पंक्ति में बिठाया गया और संदेश देने की कोशिश की गई कि कुनबे में सब सही है। बाद में अमर सिंह ने कहा कि शिवपाल पार्टी की रीढ़ हैं।

प्रोफेसर रामगोपाल ने जन्मदिन पर केक काटने के बाद मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, ‘नेताजी मुझे राजनीति में लाए। उन्होंने ही मुझे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़वाया। बाद में राज्यसभा भी भेजा। मैंने भी कभी मुलायम का भरोसा खण्डित नहीं होने दिया। उन्होंने जन्मदिन पर मुझे आशीर्वाद दिया, इसके लिए धन्यवाद। ‘

सीएम अखिलेश की तारीफ करते हुए रामगोपाल ने कहा, ‘अखिलेश की तारीफ यूपी ही नहीं, देश के नेता करते हैं। अखिलेश यादव से दूसरे राज्यों सीएम भी प्रभावित हैं।’ इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल की पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ का विमोचन भी किया गया। इससे पहले पुस्तक विमोचन के आमंत्रणपत्र पर शिवपाल यादव का नाम न होने पर दोनों के बीच अनबन की बात सामने आई थी।

 

 

LIVE TV