रातभर कोविड मरीज के शव संग बैठी रही पत्नी, 3000 रुपये मांगने का लगा आरोप

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का लापरवाह रवैया जारी है। विभिन्न हेल्पलाइन के जरिए कोविड संक्रमितों की मदद को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह खोखले नजर आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को एक और संक्रमित बुजुर्ग ने होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया।

जिसके बाद उसकी पत्नी रातभर शव को लेकर अकेले ही बैठी रही। कुछ पड़ोसियों ने तो मदद के लिए हाथ बढ़ाए लेकिन विभाग ने कोई भी सहायता नहीं की। आपको बता दें कि सेक्टर 22 निवासी इंश्योरेंस कंपनी से रिटायर दरबान सिह रावत को 4-5 दिन पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी। निजी अस्पताल में जांच के दौरान हुई पुष्टि के बाद उन्हें बेड की कमी के चलते भर्ती नहीं किया गया। कोई संतान न होने और रिश्तेदार पास न होने के चसते उन्होंने पड़ोसियों से मदद मांगी। बुजुर्ग की बिगड़ती हालते के बीच पड़ोसियों ने सरकारी हेल्पलाइन पर मंदद मांगी।

लेकिन कोई सहायता न हो सकी। बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जब पड़ोसियों ने दोबारा हेल्पलाइन पर संपर्क किया तो वैन तो आई लेकिन शव को पैक करने के लिए 3000 रुपये मांगे।

LIVE TV