यूपी में राज बब्बर की एंट्री पर उत्तराखंड उठा रहा सवाल

राज बब्बरदेहरादून। राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इस खबर के सामने आते ही देहरादून की ठंडी पड़ी राजनीतिक गलियों में राज बब्ब‍र के नाम की एक अलग गर्माहट महसूस की जा रही है। कोई उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के खेवनहार के तौर पर देख रहा है तो कोई डूबते जहाज पर किए गए आखिरी वार के तौर पर।

राज बब्बर की उत्तराखण्‍ड से दूरी

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद रहते हुए राज बब्बर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। राज बब्बर राज्यसभा में प्रतिनिधित्व तो पूरे उत्तराखंड का कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उत्तराखंड के किसी शहर या गांव में जाने की कभी फुरसत नहीं मिली। न ही पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से नुकसान झेलने वाले चमोली और पिथौरागढ़ की ही उन्हें याद आई। राज बब्बर का ऐसा कोई कार्यक्रम भी याद नहीं आता, जिसमें उन्होंने राज्य का कोई मुद्दा उठाकर जनता के बीच जाने की कोशिश की हो।

जब विवा‍दों में आए बब्बर

एक बार राज बब्बर ने महंगाई के सवाल पर कहा था कि 12 रुपये में इंसान भर पेट खाना खा सकता है, जिसके बाद उनकी तीखी आलोचना हुई थी। इस गैर जिम्मेदाराना बयान के बाद उन्हें दस जनपथ से फटकार लगाई गयी थी।

मोदी पर करते रहे हैं हमले

यूपी में राज बब्बर को तवज्जो मिलने के पीछे एक वजह मोदी पर किए गए उनके हमले भी रहे हैं। बब्बर अकसर मोदी के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। मसलन-

– हमारे पीएम मोदी का सीना नहीं, पेट है 56 इंच का।

– मोदी पाक में मिठाई खाते हैं और पठानकोट में आतंकवादी तांडव करते हैं। पहले तो पाकिस्तान ही हमें आंखें दिखाता था, पर जब से मोदी सरकार आई है उसके बाद से नेपाल और बांग्लादेश हमें डरा रहे हैं।

– इस समय केंद्र में एक बेहद बुरा आदमी, बेहद बुरी सरकार चला रहा है।

– हमारे पीएम मोदी अधूरा ज्ञान रखते हैं। यही नहीं वो शब्दों के साथ खिलवाड़ भी करते हैं।

– नरेंद्र मोदी सिर्फ विदेश यात्राएं ही करने में लगे हुए हैं। वे प्रधानमंत्री हैं या परिधानमंत्री।

LIVE TV