राज्यसभा सदस्यों ने दी हॉकी दिग्गज शाहिद को श्रद्धांजलि

राज्यसभानई दिल्ली| राज्यसभा सदस्य और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने गुरुवार को एक दिन पहले दिवंगत हुए हॉकी दिग्गज मोहम्मद शाहिद को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ऐसे कई महान खिलाड़ी हैं जिन्हें लोग भूल चुके हैं। गौरतलब है कि शाहिद का बुधवार को लंबी बिमारी के बाद गुड़गांव के अस्पताल में निधन हो गया।

तिर्की ने कहा, “मैं और हजारों युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। यह दुख की बात है कि वह हमारे साथ नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार उनके परिवार की मदद करेगी ताकि वह आर्थिक तंगी का शिकार न हों।”

पूर्व डिफेंडर ने कहा, “मेरा मानना है कि क्रिकेट के अलावा भी देश में कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन हम उन खेलों के स्टार खिलाड़ियों को भुला चुके हैं। हमें उन्हें भूलना नहीं चाहिए। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो देश के लिए खेले हैं और पदक जीत कर लाए हैं, लेकिन हम उन्हें भुला चुके हैं।”

राज्यसभा के कई सदस्ययों ने तिर्की के बयान का समर्थन किया। उप-सभापति पी.जे. कुरियन ने कहा, “मेरा मानना है कि पूरा सदन आपने जो कहा उससे सहमत होगा।”

संसदीय कार्यो के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार ने शाहिद के उपचार का पूरा खर्च उठाया है और वह उनके परिवार को जरूरी मदद मुहैया कराएगी।

LIVE TV