स्वामी बोले- अब होना चहिये राम मंदिर पर फैसला

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विवादित मुद्दा उठाया। राज्यसभा में स्वामी ने सरकार से इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में मामले की दिन-प्रतिदिन की सुनवाई पर बयान देने का आग्रह किया है।

राज्यसभा में स्वामी

उन्होंने कहा कि, ‘भारत के प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश दोनों ने शीर्ष अदालत में लटके मामलों की बात की है। मैं कहना चाहता हूं कि राम मंदिर एक बेहद कठिन समस्या है। इस मामले में दोनों पक्ष इस बात पर राजी हैं कि सर्वोच्च न्यायालय जो भी फैसला करेगा, वह स्वीकार्य होगा।”

राज्यसभा में स्वामी ने उठाया मुद्दा

स्वामी ने मुद्दा उठाते हुए कहा, “सदन की चिंता को विदित किया जाना चाहिए और राम मंदिर मुद्दे पर फैसला होना चाहिए’| इसके जवाब में उप सभापति पी. जे. कुरियन ने भी कहा, “सरकार को मामले की दिन-प्रतिदिन की सुनवाई पर बयान देना चाहिए।”

अब देखने वाली बात ये होगी कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, भारतीय जनता पार्टी इस बात को कितनी गम्भीरता से लेती है और इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है|

LIVE TV