राज्यसभा में नोटबंदी पर घमासान लेकिन मोदी ने लगाए ठहाके

राज्यसभा में नोटबंदीनई दिल्ली|  राज्यसभा में गुरुवार को भी नोटबंदी पर घमासान जारी रहा| विपक्ष ने राज्यसभा में नोटबंदी पर बहस की शुरुआत की और जोरदार हंगामा किया| इन सब के बीच एक ऐसा वाकया भी हुआ जब पीएम नरेंद्र मोदी सहित पूरा सदन एकसाथ जोरदार ठहाकों से गूँजने लगा|

राज्यसभा में नोटबंदी पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने एक ऐसी बात कही कि पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंसने लगे| नोटबंदी के फैसले को गुप्त रखने के फैसले पर अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी आपको आपके दल वाले शायद सच न बताएं… कहा जा रहा है कि आपने वित्त मंत्री तक को विश्वास में नहीं लिया मगर यह कितना सच है इस पर मुझे संदेह है… अगर जेटली जी को विश्वास में लिया होता तो वो हमें जरूर कान में बता देते… मैं मान नहीं सकता| इस आधार पर कहा|
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=lhqUE-vgbHk]

राज्यसभा में नोटबंदी पर घमासान

नरेश अग्रवाल का इतना कहना था कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे| पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली इस पर काफी देर तक ठहाके लगाते रहे|

इस मुद्दे पर बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी का कदम उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है| मेरी पार्टी सरकार के इस कदम का विरोध करती है| इस कदम को जल्दबाजी में उठाया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह सफल नहीं हुआ|

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों को कालेधन के खिलाफ मामले में उलझाकर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्यान भटकाने में लगी है|

अग्रवाल ने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी की वजह से निचले और मध्यम वर्ग के असुविधाओं को उजागर करते हुए पूछा, “कौन सा उद्योगपति, राजनेता, आईएएस/आईपीएस अधिकारी या आतंकवादियों का संरक्षक आज लाइनों में लगा है?”

 उन्होंने जानना चाहा कि विदेश में बेहिसाब संपत्ति संचय करने वाले लोगों पर कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं। विजय माल्या के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई है।
LIVE TV