राज्यसभा चुनाव : यूपी-उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, वोटिंग जारी

राज्यसभा चुनावनई दिल्ली| राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है| इस चुनाव में बीजेपी की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और चौधरी बीरेंद्र सिंह मैदान में है|कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल और जयराम रमेश ने पर्चा भरा है| इस चुनाव के नतीजे शाम 5 बजे से आने शुरू होंगे।

राज्यसभा चुनाव हुए दिलचस्प

राज्यसभा के लिए 15 राज्यों से 58 सीटें खाली हुई थीं। इनमें से 14-14 सीटें बीजेपी और कांग्रेस की हैं। जबकि 7 सपा की, 5 जदयू और 3-3 बीजेडी और एआईएडीएमके से हैं। इनमें से 8 राज्यों से 31 संसद निर्विरोध रूप से चुने जा चुके हैं।

राज्यसभा के लिए यूपी में 11, राजस्थान में 4, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में 3, झारखंड में 2, हरियाणा में 2 और उत्तराखंड में 1 सीट पर वोटिंग हो रही है|

वैसे तो राज्यसभा के इलेक्शन ऐसे मौके कम ही आते हैं लेकिन इस बार यूपी और उत्तराखंड में इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स ने मुकाबला को काफी दिलचस्प बना दिया है।

उत्तर प्रदेश : प्रीति ने बिगाड़ा सिब्बल का गणित

कांग्रेस पार्टी ने जब अपने सबसे भरोसेमंद नेता कपिल सिब्बल को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के दंगल में उतारा था तो यह बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि कोई उनका गणित बिगाड़ भी सकता है| लेकिन गुजरात की बिजनेसवुमन प्रीति महापात्रा ने अचानक अपनी दावेदारी ठोंक कर उन्हें मुश्किल में डाल दिया|

हद तो तब हो गयी जब कांग्रेस के कुछ विधायक भी प्रीति के खेमे में जाते दिखे| इससे सिब्बल की मुश्किलें और बढ़ गयीं। सिब्बल को मायावती और अजीत सिंह की आरएलडी से मदद की दरकार है|

प्रदेश में बीजेपी ने अपनी एकमात्र सीट के लिए शिव प्रताप शुक्ल को टिकट दिया है। लेकिन पार्टी इंडिपेंडेंट कैंडिडेट प्रीति महापात्रा को अपने बचे हुए सात विधायकों के साथ सपोर्ट कर रही है।

मध्य प्रदेश : बीजेपी की एक सीट पर पेंच

यहां बीजेपी के पास खासा बहुमत है और 3 सीटें हैं। बीजेपी के 2 कैंडिडेट्स की जीत पक्की है लेकिन तीसरे कैंडिडेट के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान मची हुई है| बीएसपी के 4 विधायकों के सपोर्ट मिलने से कांग्रेस नेता कमलनाथ को अपने कैंडिडेट विवेक तन्खा की जीत का पूरा भरोसा है| जबकि बीजेपी ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है|

हरियाणा : सुभाष चंद्रा को क्रॉस वोटिंग का सहारा

यहाँ से बीजेपी के चौधरी बीरेंद्र सिंह की जीत करीब-करीब तय है। लेकिन दूसरी सीट पर बीजेपी के सपोर्ट से ताल ठोंक रहे सुभाष चंद्रा को क्रॉस वोटिंग का ही सहारा है| चंद्रा और INLD के सपोर्ट वाले आरके आनंद के बीच कांटे की टक्कर है| आनंद को कांग्रेस ने भी सशर्त समर्थन दे दिया है।

राजस्थान : सभी सीटों पर बीजेपी की जीत

यहां की चारों सीटों के लिए वोटिंग होगी। सभी पर बीजेपी की जीत तय है। यहां हर सीट के लिए कैंडिडेट को 40 वोट चाहिए।

झारखंड : बीजेपी की 2 सीटें पक्की

यहां राज्यसभा की 2 सीटों पर बीजेपी ने पहले ही जीत पक्की कर ली है। यहां से पार्टी ने मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार को उतारा है|

उत्तराखंड : बीएसपी फैक्टर अहम

कांग्रेस के प्रदीप टमटा को जरूरी 30 वोटों में से सिर्फ 2 और वोटों की दरकार है। इस कारण यहाँ बीएसपी के वोट सबसे अहम हैं|

कर्नाटक : जीतेंगे रमेश और ऑस्कर

यहां से 4 सीटों पर चुनाव हैं। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को जीत के लिए महज एक वोट चाहिए। जबकि कांग्रेस के जयराम रमेश और ऑस्कर फर्नांडीज की जीत तय है।

राज्यसभा का गणित

कुल 245 मेंबर्स वाली राज्यसभा में अभी एनडीए के सात नॉमिनेटेड मेंबर्स सहित 69 सांसद हैं। जबकि कांग्रेस के 61 सांसदों सहित यूपीए के 80 सांसद हैं। जबकि, एआईएडीएमके, बीजेडी, तृणमूल, सपा और बसपा को मिला कर गैर-एनडीए सांसदों की संख्या 90 है।

58 सीटों पर इलेक्शन के बाद बीजेपी को 18 सीटें मिल सकती हैं जो पहले की तुलना में 4 अधिक हैं| वहीँ, दोबारा इलेक्शन के बाद कांग्रेस की संख्या 60 रहने की उम्मीद है|

LIVE TV