राज्यसभा के लिए सरकार ने नहीं किया सलीम खान से सम्पर्क

salim-khan_56fb72cb416aeएजेंसी/ मुंबई : लोकप्रिय पटकथा लेखक सलीम खान को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों के बीच यह बात सामने आई है कि सलीम खान को राज्यसभा के मनोनित सदस्य के लिए निमंत्रण अभी नहीं मिला है। हालांकि सलीम खान ने एक समाचार पत्र के पत्रकार से चर्चा की और कहा कि यदि उन्हें राज्यसभा की सदस्यता मिलती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा। हालांकि सरकार ने अभी तक किसी भी तरह का संपर्क नहीं किया है।

गौरतलब है कि पहले खबर थी कि राज्यसभा सदस्य बनने के लिए सरकार ने तीन दिन पहले सलीम साहब से संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस मामले में सलीम खान ने कहा कि राज्यसभा न जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता, जब आपको बुलाया ही नहीं गया हो। मुझे आधिकारिक रूप से न कोई फोन आया, न कोई मिलने आया। संभावितों में भले ही नाम होगा, लेकिन सरकार ने मुझसे संपर्क नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राज्यसभा के 6 सदस्यों को मनोनित किया गया। इसमें सलीम खान का नाम भी शामिल होने की बात कही गई थी मगर बाद में यह बात स्पष्ट कर दी गई कि आधिकारिकतौर पर सलीम खान को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने का निर्णय सरकार ने नहीं लिया है।

LIVE TV