मप्र : राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान आज

राज्यसभाभोपाल| मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान शनिवार को विधानसभा परिसर में होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान में 228 विधायक हिस्सा लेंगे। विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा ने कहा, “राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान विधानसभा भवन के समिति कक्ष दो में सुबह नौ बजे शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा। मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी।”

राज्यसभा के एक सदस्य की मौत

राज्य विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं, इनमें से एक की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं एक विधायक को सर्वोच्च न्यायालय ने मतदान में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी है। इस तरह कुल 228 विधायक ही मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। 227 को मतदान केंद्र पहुंचकर प्रत्यक्ष तौर पर मतदान करना होगा, जबकि कांग्रेस के विधायक सत्यदेव कटारे के लिए डाक मतपत्र मुंबई भेजा गया है, जहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवार अनिल माधव दवे और एम.जे.अकबर मैदान में हैं। इन दोनों की जीत तय है। एक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद गोटिया को भाजपा ने समर्थन दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा के समर्थन में 57 विधायक हैं। बसपा के चार विधायकों का भी समर्थन तन्खा को मिल गया है, इस तरह तन्खा की भी जीत आसान लग रही है, क्योंकि जीत के लिए उन्हें 58 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

LIVE TV