कर्नाटक से लखनऊ पहुंची ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’ कानपुर के लिए रवाना

राजीव ज्योति सद्भावनालखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न दिवंगत राजीव गांधी की स्मृति में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू की गई ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’ मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंची। लखनऊ में यात्रा का शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया। यात्रा को बुधवार की सुबह सीतापुर, दुबग्गा तिराहे से होते हुए कानपुर के लिए रवाना किया गया।

राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा में 250 यात्री शामिल

यात्रा तेलीबाग, कैण्ट, वीवीआईपी, कालीदास मार्ग और पालीटेक्निक चौराहे से होते हुए सीतापुर रोड स्थित प्रधान मैरिज लॉन पहुंची, जहां यात्रा में शामिल 250 यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। यात्रा को बुधवार की सुबह सीतापुर, दुबग्गा तिराहे से होते हुए कानपुर के लिए रवाना किया गया। रास्ते में लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दुबग्गा में शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के जरिये कांग्रेसजन आम जनता को राजीव गांधी के योगदान से अवगत करा रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने आईपीएन को बताया कि यात्रा अगाामी 20 अगस्त को राजीव जी की जयन्ती पर नई दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगी। इस यात्रा का मुख्य उदेश्य सम्पूर्ण विश्व के शांति दूत दिवंगत राजीव गांधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को आम जनता तक पहुंचाने एवं देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रचारित करना है।

LIVE TV