राजस्थान : सियासी उठापटक तेज, कांग्रेस ने बैठक को लेकर व्हिप किया जारी

सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस राजस्थान में सरकार बचाने की कवायद में जुटी हुई है। कांग्रेस की ओर से 109 विधायकों के समर्थन पत्र का दावा किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने आज होने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर व्हिप भी जारी कर दिया है। साफतौर पर कहा गया है कि जो भी बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस पर सियासी संकट गहराता जा रहा है। कांग्रेस के इस संकट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस को रात ढ़ाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी थी। वहीं इस बीच कांग्रेस की नेताओं की ओर से 109 विधायकों के समर्थन की बात भी की जा रही है।

ज्ञात हो कि सीएम अशोक गहलोत ने आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वह दिल्ली में हैं औऱ जयपुर नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

LIVE TV