राजस्थान में कोरोना: एक दिन में नजर आए इतने संक्रमित

राजस्थान। कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बरसा रहा है। अब मुंबई के बाद राजस्थान में जमकर लोगों को प्रभावित कर रहा है। राजस्थान में हर रोज नए और चौकादेने वाले मामले सामने आ रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना

बुधवार को राजस्थान में सामने आए 202 मामलों में से सबसे ज्यादा सूबे की राजधानी जयपुर से आए हैं. बुधवार को यहां 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा कोरोना वायरस के 33 मामले उदयपुर, 28 मामले जालौर, 27 मामले पाली, 8 मामले जोधपुर और 6 मामले सवाई माधोपुर से सामने आए हैं.

इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 4328 तक पहुंच गई है, जिनमें से 121 लोग दम तोड़ चुके हैं. बुधवार को चार लोगों की मौत की खबर आई. फिलहाल राजस्थान में कोरोना वायरस के 1699 मामले एक्टिव हैं, जबकि कई लोगों का इलाज हो चुका है और उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.

मजदूरों पर कहर बरसा रही कुदरत, रोडवेज बस से बड़ा हादसा…

बताया जा रहा है कि राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 4328 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और एक लाख 86 हजार 125 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए. इसके अलावा 4230 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

LIVE TV