राजस्थान में अचानक हुई मुसलाधार बारिश ने लोगों को दी राहत, तापमान हुआ नियंत्रित !…

रिपोर्ट –  गोपाल चतुर्वेदी

राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में पिछले सप्ताह से जारी भीषण गर्मी के दौर के बाद आज आखिरकार आसमान से राहत की बूंदों के रूप में मूसलाधार बारिश ने आमजन को राहतप्रदान की | वहीं अचानक आई इस बरसात में नगर परिषद की सफाई की पोल खोल दी है |

जिसमें नालियों में जमा पिछले कई दिनों से जमा कचरा पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गया और साथ ही नगर परिषद को आईना भी दिखा गया |

पिछले सप्ताह से जारी नौतपा की झुलसा ने वाली गर्मी का सितम आज सवेरे से जारी रहा | जिस में तापमान 46 डिग्री से पार कर गया | इसके दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे अचानक से मूसलाधार बारिश का दौर प्रारंभ हो गया|

 

सोनिया गाँधी बनी कांग्रेस संसदीय दल की नेता , राहुल ने कांग्रेस नेताओं को मजबूत रहने को कहा…

 

जो कि लगभग 50 मिनट तक चला इस बीच में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश प्रारंभ हो गई जिसके चलते आमजन को भीषण जलन वाली गर्मी से राहत मिली |

वहीं मानसून पूर्व हुई इस बरसात ने नगर परिषद की सफाई की पोल खोल दी है | अचानक हुई इस बरसात ने यह जता दिया है कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था कितनी लचर स्थिति में है | वहीं नालियों की हालत और ज्यादा खराब नजर आई |

जिसमें नालों में कचरों के ढेर लगे हुए थे | इसके कारण नगर में कई जगहों पर नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहते हुए देखे गए और उसमें जमा कचरा सड़कों पर फैल गया | जिसके कारण दोपहिया वाहन धारियों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा |

 

LIVE TV