राजस्थान के इरादों पर बारिश ने फेरा पानी, बैंगलोर से मैच हुआ रद्द

बैंगलोर और राजस्थान के बीच मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया इंडियन टी-20 लीग का 49वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन ही बना पाई थी कि फिर से तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच को रद्द करना पड़ा। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया।

बैंगलोर और राजस्थान

इस एक अंक के साथ राजस्थान की टीम 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, बैंगलोर की टीम 9 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इसके साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 3.2 ओवर में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को पहला झटका दिया। चहल ने संजू सैमसन (28) को पवन नेगी के हाथों कैच आउच कराया।

आज से हुई शुरुआत देश के नामी महंतों से जानिए अपना भविष्य

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (25) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर ने मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग के 49वें मुकाबले में राजस्थान के सामने जीत के लिए 63 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। विराट के अलावा डीवीलियर्स ने 10 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने एक ओवर में 12 देकर हैट्रिक विकेट झटके।

LIVE TV