हनुमानजी की जाति को लेकर छिड़ी सियासी जंग में कूदे राजभर कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ। भगवान हनुमान की जाति को लेकर छिड़ी सियासी बयानबाजी की जंग में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी कूद पड़े। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रभु हनुमान की जाति के बंधन में बांधने का प्रयास करने वाले नेताओं को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि रावण ने हनुमान जी को सिर्फ वानर कह कर उनका उपहास किया था और उसका नाश हो गया था।

राजभर

उन्होंने भाजपा के एमएलएसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमान को मुसलमान और मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा जाट बताने पर कहा कि वर्षों तक सपा का झंडा ढोने वाले बुक्कल नवाब व चौधरी को रावण की स्थिति की भी जानकारी कर लेनी चाहिए।

शनिवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, शनिदेव हो जाते हैं रुष्ट

रावण ने भरी सभा में हनुमान को सिर्फ वानर कहा था और हनुमान जी ने उनका सर्वनाश कर दिया था। अगर ये नेता ऐसे ही बयानबाजी करते रहे उनका भी समूल नष्ट होने से कोई नहीं रोक सकता है।

उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद के नाम पर लोगों को बांट कर वोट लेने वाले अब भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं जिसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और उसके मंत्रियों को लोगों के शिक्षा, रोजगार, स्कूलों की स्थिति सुधारने जैसे बुनियादी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, न कि भगवान को जाति में बांटने की राजनीति पर।

LIVE TV