राज बब्बर ने अलीगढ़ से की ‘हक मांगो अभियान’ की शुरुआत

राज बब्बरअलीगढ़। उत्तर प्रदेश में किसानों एवं नौजवानों की समस्याओं से जमीनी स्तर पर रूबरू होने और उनके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने गुरुवार से समस्त उत्तर प्रदेश में ‘हक मांगो अभियान’ के अंतर्गत भाजपा सरकार के खिलाफ ‘न कर्ज माफी-न रोजगार का मौका, प्रचंड बहुमत-फिर भी प्रचंड धोखा’ के नारे के साथ प्रदेशव्यापी अभियान की अलीगढ़ से शुरुआत की।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ के अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आईटीआई रोड तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक बंसल के नेतृत्व में धर्मपुर कोर्टयार्ड में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों के मुद्दों पर चर्चा की और कहा, ‘‘आज मैं कोई भाषण करने नहीं आया हूं, बल्कि आपकी समस्याओं को सुनने आया हूं।’’

इस दौरान संवाद में किसानों ने अपनी समस्याएं बताई और मांग की कि हमारी फसलों के लिए सरकार कोई कारगर खरीद नीति बनाए।

नौजवानों ने बताया, ‘‘वे बेरोजगारी से परेशान हैं, मां-बाप हमारी शिक्षा-दीक्षा पर लाखों रुपये खर्च करते हैं और हम बेरोजगार हैं। ऐसे में शिक्षा पर पैसे की बबार्दी क्यों की जाए।’’

इसके जवाब में राजबब्बर ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों और नौजवानों की हितैषी रही है। हमारे उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में किसानों और नौजवानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं और देश के विभिन्न प्रांतों में इनकी लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसानों एवं नौजवानों की हर समस्या के निराकरण और उनका हक दिलाने तक संघर्षरत रहेगी।’’

LIVE TV