राजनाथ सिंह ने पद संभालते ही वॉर मेमोरियल पर जवानों को दी श्रद्धांजलि

अमित शाह आज गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभालेंगे. इससे पहले राजनाथ इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने जवानों को नमन किया. वहीं कांग्रेस आज अपना विपक्ष का नेता चुनेगी, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल होंगे. इसके अलावा बहुजन पार्टी सुप्रीमो (बसपा) मायावती एक बैठक करेंगी, जिसमें इस बात पर मंथन होगा कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन क्यों फेल हुआ.

राजनाथ सिंह

नेशनल वॉर मेमोरियल पर राजनाथ सिंह ने किया जवानों को नमन

रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभालने से पहले राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मोमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों को नमन किया. उनके साथ तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद थे.

मायावती आज करेंगी लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन

बसपा सुप्रीमो मायावती आज एक अहम बैठक करेंगी, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता शामिल होंगे. इसमें इस बात पर मंथन होगा, जहां सपा-बसपा गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा था, वह 15 पर कैसे सिमट गया.

जीडीपी ने जारी किए आंकड़े, आर्थिक स्तर पर चीन से पिछड़ गया भारत

कांग्रेस की अहम बैठक आज, चुना जाएगा नेता विपक्ष

कांग्रेस आज अहम बैठक करेगी, जिसमें नेता विपक्ष का चुनाव किया जाएगा. बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस चीफ राहुल गांधी शामिल होंगे.

मोदी सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा, पेंशन को दी हरी झंडी

शुक्रवार को मोदी कैबिनेट ने चुनावी वादा पूरा करते हुए 60 साल की उम्र के दुकानदारों, व्यापारियों और सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए 3 हजार रुपये मासिक पेंशन को हरी झंडी दे दी है. इससे तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा.

अमित शाह आज संभालेंगे गृह मंत्रालय का जिम्मा

बीजेपी चीफ अमित शाह आज गृह मंत्रालय का चार्ज संभालेंगे. उन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में नंबर दो का दर्जा दिया गया है.

LIVE TV