राजधानी में मच्छरों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बनाई यह योजना

Report – Ashish singh
लखनऊ।   राजधानी में ऐसी कई गलियां हैं जहां पर मच्छरों को मारने की मशीन पहुंच नहीं पाती। जिस वजह से कई तरह की बीमारियां फैलने लगी हैं। ऐसे में लोगों को कई तरह की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है।

संयुक्ता भाटिया

राजधानी की संकरी गलियों में फॉगिंग न होने से मच्छरों के प्रकोप बढ़ता जा रहा है। क्योंकि शहर के अंदर कई ऐसी गलियां हैं जहां पर नगर निगम के फॉगिंग वाहन पहुंच ही नही पाते हैं, ऐसे में संचारी रोग अभियान को धक्का तो पहुंच ही रहा है साथ ही साथ लोगों को मच्छर जनित बीमारियां भी हो रही हैं।

यदि खदरा, मशालची टोला, चौक, नख्खास, रकाबगंज की बात की जाए तो यहाँ पर संकरी गलियों का बोलबाला है, ऐसे में नगर निगम के सामने फॉगिंग को लेकर नई चुनौती सामने आ गयी है।

अब्दुल शकूर हत्याकांडः बिटकॉइन अकाउंट का पासवर्ड जानने की वजह से गई जान, पुलिस लेगी एसटीएफ की मदद

हालांकि महापौर संयुक्ता भाटिया ने इससे निपटने के लिए साइकिल से फॉगिंग की योजना बनाई है और अब साईकिल से फोगिंग की जाएगी! जी हाँ फिलहाल 60 साइकिलों से ऐसी गलियों में फॉगिंग होगी और आने वाले दिनों में सभी 110 वार्डों के लिए साइकिल खरीदी जाएंगी जिससे संकरे रास्तों पर सुचारू रूप से फॉगिंग हो सके।

 

LIVE TV