राजधानी में दिव्य योग समागम कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः राजधानी में दिव्य योग समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 36 घंटे तक लगातार सूर्य नमस्कार विपरीत हस्त पशुअप का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तमाम प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योग गुरु महेश योगी के नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी शिरकत की।

उन्होंने योग गुरु की तारीफ करते हुए जीवन में योग को जरूरी बताया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि व्यक्ति को खान-पान के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। कैंटोंमेंट के माध्यमिक विद्यालय में चल रहे इस कार्यक्रम में सुबह 5:00 बजे से छात्र लगातार योग कर रहे हैं और यह सिलसिला 36 घंटे तक जारी रहेगा।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान,स्वामी महेश योगी को मैं 2 साल से जानती हूं,स्वामी महेश योगी ने जो काम किया है अद्भुद का म किया है,स्वामी जी गरीब बच्चों को इस दिशा में ले जाना अच्छा है,आज की जो प्रदर्शनी है इस तरह की प्रदर्शनी मैंने कभी नहीं देखी,प्रदर्शनी में पेंटिंग बनाने वालो में दो दिव्यांग बच्चियां है।

महेश योगी ने आज बहुत अद्भुद काम किया ,छात्रों में बहुत शक्ति होती है जो इस तरह का काम किया,चाट आप लोग महीने में एक बार खाइए,पानी पूरी में क्या क्या मिलाया जाता है आप नहीं जानते ,घर की रोटी पर गुड लगाकर खाओ पिज़ा से भी अच्छा लगेगा,बाबा रामदेव और महेश योगी गुजरात आए और 51 घंटे तक योग किया,भारत की शक्ति है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार, विजलेंस ने ऐसे रचा खेल

जो इस तरह का योग चल रहा है ,योग भारत का हिस्सा है, नेचुरोपैथी की तरफ देश बढ़ रहा है ,मोदी जी को हम इस वजह से याद कर रहे हैं कि 21 जून को पूरा विश्व योग कर रहा है,एक योग में ही सभी रोगों का इलाज निहित है,आज हमारी जीवन पध्यती बदल गई है ,अब नए नए रोग सुनने को मिल रहे है.सबका का एक ही इलाज है एक्सरसाईज,सभी लोगों को खाने पीने और सोने के साथ योग का ख्याल रखना होगा ,इस लिए फिट इंडिया लेकर मोदी जी लेकर आए हैं,हमारा देश स्वस्थ और सरसों देश भर में इसके कामना करते हैं।

LIVE TV