राजधानी में कोरोना पॉजिटिव के बढ़े मामले, 900 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। सऊदी अरब के एक व्यक्ति से संपर्क मेंआने की वजह से मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैें। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 36 हो गए हैं। अब 900 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि महिला के मोहल्ला क्लीनिक के संपर्क में आए सभी 800 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव आज है इनका ”BIRTHDAY”

महाराष्ट्र में 122 मामले

कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है. देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल में कोरोना वायरस के 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में 51 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.

LIVE TV