राजधानी में आज अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले इको गार्डन में धरना प्रदर्शन…  

REPORT-LOKESH TRIPATHI

उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले लखनऊ के इको गार्डन में होने वाली शिक्षक सम्मान महारैली में अमेठी शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अमेठी जिले के हजारों शिक्षक लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए हुए रवाना।

राजधानी

जिले के 13 ब्लाकों से प्राथमिक विद्यालयों के हजारों शिक्षकों का जत्था लखनऊ के लिए हुआ रवाना लखनऊ के लिए जाते समय अनिल कुमार चौधरी मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी ने बताया कि आज हम लोग लखनऊ किसी को गार्डन जा रहे हैं जिसमें 12 सूत्री मांगों को लेकर सम्मान बचाओ रैली है इसमें पुरानी पेंशन बहाली तथा विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बच्चों के लिए पर्याप्त शिक्षक मिले जिससे पठन-पाठन में सुविधा हो सके।

इसी के साथ वेतन विसंगति 17140 तथा 18150 की मांगे हैं आज जनपद के 13 ब्लाकों में से 13 बसें जा रही हैं हर ब्लॉक से लगभग 100 अध्यापक जा रहे हैं इस प्रकार से 1300 अध्यापक अमेठी जनपद से लखनऊ के लिए कुछ कर रहे हैं इन से जब पूछा गया कि आज अध्यापक लखनऊ चले जा रहे हैं ऐसे में क्या विद्यालय बंद रहेगा।

मामूली से विवाद पर राजधानी में आपस में चली खून की गोलियां, दोस्त ने ली दोस्त की जान

तो उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में 2 अध्यापक हैं उनमें से एक अध्यापक आकस्मिक अवकाश लेकर रैली में जा रहे हैं इस तरह से पठन-पाठन का कार्य चलता रहेगा और विद्यालय बंद नहीं रहेगा राम ललन द्विवेदी अध्यक्ष प्रथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि आज हम लोग शिक्षक सम्मान बचाओ रैली में इको गार्डन लखनऊ जा रहे हैं वहां पर हम लोगों का कार्यक्रम 12 सूत्री मांगों को सरकार से मंगवाने के लिए पूरे प्रदेश से शिक्षक पहुंच रहे हैं और हमारे मांगों को सरकार को मानना ही पड़ेगा।

 

 

LIVE TV