राजधानी में आइसक्रीम पार्लर के अंदर चली गोली , पुलिस ने की मामले को छुपाने की कोशिश !

रिपोर्ट – सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आचार संहिता में भी भगवाधारी गुंडों के हौसले बुलंद हैं । लखनऊ पुलिस आचार सहिंता में बेहतर पुलिसिंग और घटनाओं को रोकने के तमाम दावे कर रही है लेकिन लखनऊ पुलिस के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।

बीती शाम विकास नगर थाना क्षेत्र में दर्जनभर भगवाधारी बदमाशों ने आइसक्रीम पार्लर के मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारी पर हमला कर दिया।

दर्जनभर बदमाशों ने आइसक्रीम पार्लर के मालिक और कर्मचारी को पहले तो मारा पीटा फिर वहां से हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

आइसक्रीम पार्लर के मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची विकास नगर पुलिस घंटो घटना को छुपाती रही और गोली चलने की बात से इंकार करती रही पर पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और पुलिस के झूठे दावों पर पानी फिर गया।

मामला लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के 51 रेनबो आइसक्रीम पार्लर का है। जहां अचानक दर्जनभर भगवाधारी बदमाश आइसक्रीम पार्लर के अंदर घुस गए और आइसक्रीम पार्लर के मालिक और वहां पर काम कर रहे कर्मचारी पर हमला कर दिया ।

प्रियंका ने किया खुलासा आखिर क्यों नहीं लड़ी बनारस से चुनाव !

हमला करने के बाद बदमाशों ने वहां हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुँची विकास नगर पुलिस गोली चलने की घटना को छुपाती रही पर आस पास लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई।

पहले तो पुलिस मामले को टालती रही लेकिन सामाजिक संगठन और मानवाधिकार के हस्ताक्षेप के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की जाँच में जुट गई है।

पूरे मामले पर पीड़ित मोहम्मद शारिक का कहना है कि अचानक दर्जनभर से ज्यादा बदमाश दुकान के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे मारपीट के बाद बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किया जिससे वहाँ मौजूद कर्मचारी समेत 3 लोग घायल हो गए।

पूरे मामले पर लगातार विकास नगर पुलिस दबाव बनाती रही और 2 घंटे टहलाने के बाद पुलिस अब मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज कर रही है।

सवाल सबसे बड़ा यह उठता है कि लगातार लखनऊ के एसएसपी आचार संहिता में बेहतर पोलिसिंग और घटनाओं को रोकने का दावा कर रहे हैं पर कहीं ना कहीं उनके सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं। लगातार बदमाश अचार संहिंता में भी खुलेआम हथियार लेकर चल रहे हैं और रोज़ किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।

 

LIVE TV