आज देश मनाएगा 68वां गणतंत्र दिवस, छावनी में बदली राजधानी दिल्ली

राजधानीनई दिल्ली। देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजधानी के राजपथ पर परेड की जाएगी। ऐतिहासिक राजपथ पर विशेष इंतजाम किये गए हैं जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे। सुबह 10 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झंडा फहराने के बाद परेड शुरू हो जाएगी जो 11:30 बजे तक चलेगी, हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत 9 बजे के बाद ही हो जाएगी।

अबुधाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद को गुरुवार को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है। इसके अलावा पहली बार परेड में संयुक्त अरब अमीरात के 144 जवानों का दस्ता भी सेना के जवानों के साथ परेड में नजर आएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने भी जनता को संबोधित किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जगह जगह बैरिकेट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

LIVE TV