गजब जुगाड़ : सिर्फ 2 रूपये में लूट ली पूरी राजधानी

राजधानी एक्सप्रेसपटना। राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूट कांड के चार शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। बक्सर के अलग-अलग जगहों से पकड़े गए इन लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट की रकम और जेवरात बरामद किए है। लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी लुटेरों से मुगलसराय में पूछताछ चल रही है।

पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि पटना राजधानी एक्सप्रेस के ए-1, बी-7 और बी-8 बॉगी में सो रहे यात्रियों से लूटपाट की वारदात में यह सभी लोग शामिल थे। लुटेरों ने बताया कि लूट की सामग्री में 19 हजार रुपये नकद, सोने के जेवर, घड़ी, अंगूठी, मोबाइल और पर्स शामिल है। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने रकम और जेवरात आपस में बांट लिए थे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में बक्सर के पालापुर निवासी चटंदन वर्मा उर्फ ठेकुआ, बक्सर के ही करमन टोली निवासी राजा मियां, जज कॉलोनी निवलासी फतेह हुसैन और पड़री गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ सावंत शामिल है। इनलोगों की निशानदेही पर दो और लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

जानकारी के मुताबिक इस लूट कांड का मास्टर माइंड राजा मियां है जो ट्रेन के टिकटों की दलाली करने के साथ ही ऑटो ड्राइवर भी है। लूट की घटना की रात ये लोग बक्सर से डुमरांव पहुंचे फिर वहां से गमहर पहुंचे। डुमरांव में ही इन लोगों ने लूट की प्लानिंग को अंजाम दिया। राजा को पता था कि राजधानी एक्सप्रेस रात में साढ़े तीन बजे के करीब गमहर से गुजरती है।

ट्रेन गमहर सिग्नल को पार करने वाली थी वहां पहले से मौजूद इन लुटेरों ने रेलवे ज्वाइंट पर दो रुपये का सिक्का डाल दिया, जिसकी वजह से सिग्नल लाल हो गया और ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकते ही ये लोग ट्रेन में सवार हो गए और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।

LIVE TV