राजकोट नागरिक सहकारी बैंक में कम्प्यूटर ऑपरेटर, एग्जीक्यूटिव व मैनेजर के पद

राजकोट नागरिक सहकारी बैंकराजकोट नागरिक सहकारी बैंक ने डिप्‍टी चीफ मैनेजर, सीनियर इग्ज़ेक्यटिव और कंप्यूटर ऑपरेटर (ट्रेनी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार 23/24 जून 2016 से 02/03/08 जुलाई 2016 तक वेबसाइट http://career.rnsbindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – कम्प्यूटर ऑपरेटर / इग्ज़ेक्यटिव एवं चीफ मैनेजर।

योग्‍यता – स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री।
स्थान – राजकोट (गुजरात)।
अंतिम तिथि – 02/03/08 जुलाई 2016
आयु सीमा – अधिकतम 45 वर्ष।

राजकोट नागरिक सहकारी बैंक भर्ती में कम्प्यूटर ऑपरेटर, इग्ज़ेक्यटिव व चीफ मैनेजर के पद –

कुल पद – जानकारी उपलब्ध नहीं।
पद का नाम
1- डिप्‍टी चीफ मैनेजर।
2- सीनियर इग्ज़ेक्यटिव।
3- कंप्यूटर ऑपरेटर (ट्रेनी)।

1- डिप्‍टी चीफ मैनेजर
योग्‍यता – First Class Graduate (Except Arts). Higher qualification i.e. Post Graduation, CA degree, JAIIB/ CAIIB certificate will be preferred.
अनुभव – राष्ट्रीयकृत बैंक में अधिकारी के रूप में कम से कम 10 साल का अनुभव।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 08 जुलाई 2016 के आधर पर अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

2- सीनियर इग्ज़ेक्यटिव
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार सीए / इंटर सीए (आईपीसीसी) पास होना चाहिए।
अनुभव – नवसिखुआ भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 02 जुलाई 2016 के आधार पर अधिकतम 35 वर्ष।

3- कंप्यूटर ऑपरेटर (ट्रेनी) –
योग्‍यता – ज्ञान मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार कंप्यूटर का ज्ञान व स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।
अनुभव – Experience of working in Co-operative Bank and having knowledge of computer operating with CBS is preferred.
आयु सीमा – 03 जुलाई 2016 के आधार पर अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान – 8000 रुपये प्रति माह।

आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
वेतनमान – he Appointment will be made on fixed term contract with a consolidated fixed monthly salary depending upon the qualification and experience.

राजकोट नागरिक सहकारी बैंक भर्ती में चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन अनुभव, शैक्षणिक ट्रैक रिकॉर्ड और बैंक के आधार पर किया जाएगा।
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 23/24 जून 2016 से 02/03/08 जुलाई 2016 तक वेबसाइट http://career.rnsbindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV