राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में पड़ा मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या- अयोध्या शहर के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में आज सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद हलचल मच गई। सुबह मॉर्निंग वॉक को राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचे लोगों ने शव को देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मृतक ने पैंट शर्ट और नीली जैकेट पहन रखी थी। मौके से शव के पास पड़ी एक अपाचे मोटरसाइकिल और बियर की दो खाली बोतलें मिली है। कुत्ते शव को नोच कर खा रहे थे और कुत्तों की ओर से नोचे जाने के चलते शव की हालत बीभत्स हो गई थी।

खास बात यह है कि इसी ग्राउंड में आज शाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धांजलि के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन को लेकर ग्राउंड पर मंच पंडाल निर्माण और कुर्सियां लगाने का काम चल रहा था। घटनास्थल से मिले मोटरसाइकिल का पंजीकरण कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुमताज नगर निवासी अखिलेश वर्मा पुत्र संत करन दास के नाम पंजीकृत पाया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। क्षेत्राधिकारी नगर और नगर कोतवाल ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौका मुआयना किया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है।आशंका जताई जा रही है कि राजकीय इंटर कॉलेज के सुनसान ग्राउंड में ठंड और शीतलहरी के बीच देर शाम शराब पीने पहुंचे युवाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और इसी विवाद में युवक की हत्या कर दी गई।

मौके से मिली अपाचे मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर यूपी 42 एएफ 5080 के जरिए पुलिस वाहन के स्वामी कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुमताज नगर निवासी अखिलेश वर्मा पुत्र संत करन दास के घर पहुंची तो परिवार वालों ने कपड़े के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। बताया कि अखिलेश वर्मा एक मल्टी मार्केटिंग कंपनी माय लाइफ स्टाइल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सब डिस्ट्रीब्यूटर काम कर रहा था। मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे वह घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला था लेकिन रात में वापस नहीं लौटा।

आज सुबह शहर के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए रोज की तरह राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचे और ग्राउंड में चक्कर मार रहे थे इसी दौरान लोगों ने देखा कि एक जगह को कुत्तों ने घेर रखा है और आपस में लड़ रहे हैं तथा किसी चीज को नोच रहे हैं। माजरा जानने के लिए लोग नजदीक गए तो देखा कि कुत्ते एक युवक के शव को नोच कर खा रहे हैं। इसके बाद तत्काल मामले की खबर पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने सबको जिला अस्पताल भिजवाया।

विद्युत विभाग से परेशान किसान ने की इच्छा मृत्यु की मांग, लगाया ये आरोप

जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि सुबह 8:05 पर कुत्तों से नोचा हुआ एक शव लाया गया था जिस को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।कुत्तों में युवक के चेहरे गले और पेट को बुरी तरह नोच रखा है जिसके चलते उसका चेहरा व शरीर बिगड़ा हुआ है। सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। घटनास्थल से बियर की दो खाली बोतलें और मोटरसाइकिल मिली है। मामले की पड़ताल के लिए मृतक के साथ काम करने वाले एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

LIVE TV